स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के जनपदीय रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश महराजगंज संस्था द्वारा रविवार को बापू शताब्दी इंटर कालेज जहदा में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय रैली का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही उन्हें अनुशासित भी बनाना है। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान स्काउट व गाइड का अहम रोल होता है। भारत स्काउट गाइड को अनुशासन के लिए जाना जाता है। अतिथियों के स्वागत के उपरांत जिले की सोलह विद्यालयों की चालीस टीमों के गाइड द्वारा झांकी परेड निकाला गया। रैली में अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीमों में तहसील जूनियर स्काउट संवर्ग में आचार्य बलदेव स्मारक इंटर कालेज, तहसील जूनियर गाइड में जेके मांटेसरी घुघली, तहसील सीनियर स्काउट सयुंक्त विजेता किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा व बजरंगी सिंह इंटर कालेज घुघली, तहसील सीनियर गाइड किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा, नगर जूनियर स्काउट गाइड में चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवा बाजार, नगर सीनियर स्काउट दिग्विजय नाथ इंटर कालेज व सीनियर गाइड में जीजीआईसी नौतनवा की टीमें रहीं। हेडक्वार्टर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने स्काउट के उद्देश्यों को परिभाषित किया। इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर रामनारायण खरवार, अभिषेक श्रीवास्तव, डीओसी गाइड अदिति उपाध्याय, उमेश गुप्ता शशांक गुप्ता, दीनदयाल शर्मा, संजय भारती, सोनू नायक, रितिक अग्रहरी, रोहन यादव, राजन विश्वकर्मा सीमा मौर्य, पूजा पटेल, केशव तिवारी, उदय प्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील